इस साल आपका बजट 10,000 से कम है तो आप ले सकते है 4 बेस्ट स्मार्ट फोन 5G और 120Hz, 12GB रैम, 50MP कैमरा के साथ जानिए ओर भी फीचर्स

Best 5G Smart phones of This Year Under 10,000

Best 5G Smart phones of This Year Under 10,000

यदि आप इस साल ₹10,000 से कम बजट में 120Hz डिस्प्ले, 12GB रैम, 50MP कैमरा और 5G कनेक्टिविटी वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो आप ले सकते हैं Samsung, रेडमी, पोको ने हाल ही में लॉन्च किए हैं बेस्ट फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आप नीचे दिये गई लॉस्ट में देख सकते हैं।

1. Samsung Galaxy F06 5G

Samsung Galaxy F06 5G

सैमसंग का यह 5G फोन फरवरी 2025 को लांच हुआ था। इसमें आपको मिलेगा मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 का प्रोसेसर और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा और 50MP रियल कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ ओर 5000mAh की बैटरी 25W फास्ट चार्जर स्पोर्ट आएगा। और यह फोन लॉन्च हुआ है मात्र 9,999₹ में आपको मिल जाएग।

2.Redmi 14C 5G

Redmi 14C 5G

यह भी एक बजट फोन है इस फोन में भी बहुत सारे फीचर्स आपको मिल जाएगा। Redmi की C सीरीज के स्मार्टफोन अपनी परफॉर्मेंस, डिजाइन और किफायती कीमत के लिए फ़ेमस है। इस फोन में आपको मिलेगा 8GB रैम+ 4GB रैम एक्स्ट्रा परफॉर्मेंस के लिए ओर 120Hz डिस्प्ले और फास्ट चार्जर भी मिलेगा। 50MP डुअल कैमरा से लैस होगा। यह फोन मार्केट में 9,999 रुपए में बेचा जा रहा है।

3.Poco M7 5G

Poco M7 5G

Poco ने बजट रेंज में लांच किया M सीरीज में बेस्ट स्मार्टफोन M7 में आपके 6.88-इंच HD+ डिस्प्ले के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ इसमें आने वाला है स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट का प्रोसेसर और 12GB रैम भी शामिल है। 5160mAh की बैटरी ओर फास्ट चार्जर स्पोर्ट और 50MP रियल कैमरा सोनी का IMX852 सेंसर के साथ आएगा। M7 को 7 मार्च 2025 को लॉन्च किया जाएगा इसकी कीमत 9,999 बताई जा रही है।

4.Samsung Galaxy M06 5G

Samsung Galaxy M06 5G

Samsung galaxy लेकर आया है M सीरीज में बेस्ट स्मार्टफोन यह भी एक बजट रेंज का फोन है। 4 साल की सिकोरिटी गारंटी भी दी जाएगी। 5000mAh बैटरी ओर फास्ट चार्जर और 50MP रियल कैमरा, 2MP फ्रंट कैमरा और 7 मार्च 2025 को लॉन्च किया जाएगा।

Leave a Comment