Digital Khabar 24

भारत में सिर्फ 13,999 रुपए में Realmi P3x 5G फोन हुआ लॉन्च साथ ही में 6000 mAh बैटरी और 8 GB RAM के साथ

भारतीय कंपनी Realme ने लॉन्च किया “पी”सीरीज में दो स्मार्टफोन लॉन्च Realme P3x 5G और Realme P3Pro 5G  के बारे में यहां क्लिक करके पढ़े। MediaTek Dimensity 6400 प्रोसेसर और P3 5G के चार्जर, फीचर और स्पेसिफिकेशन,कीमत के बारे में आगे जानकारी में दी गई है।

Realmi P3x 5G
Realmi P3x 5G

Realme P3x 5G launch date in India

Realme P3x एक सस्ता 5G फोन है,कंपनी ने इस फोन की कीमत दो वेरिएंट में अलग-अलग रखी है जैसे की Realme P3x 5G के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये रखी है। और यह फोन तीन कलर के वेरिएंट में आएगा जैसे की मिडनाइट ब्लू, लूनर सिल्वर और स्टेलर पिंक साथ ही कंपनी 28 फरवरी 2025 को ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट, फ्लिपकार्ट, अमेजॉन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर शुरू होगी।

कैमरा वेरिएंट

Realme P3x 5G का कैमरा फोटोग्राफी के लिए एक बेहतरीन कैमरा हो सकता है क्योंकि इसमें दिया गया है डुअल रियर कैमरा सपोर्ट और बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर कैमरा जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है।

Read More

रियलमी की पावरफुल बैटरी

P3x 5G मैं कंपनी ने 45W का फास्ट चार्जर और फोन में पावर बैकअप के लिए 6000 mAh की बैटरी दी गई है। और OTG के माध्यम से आप रिवर्स चार्ज भी कर सकते हैं।

स्टोरेज क्षमता

अगर फोन में सही से स्टोरेज नहीं दिया जाए तो फोन एक कबाड़ की तरह ही होता है। इसलिए कंपनी ने स्टोरेज के मामले में बहुत ध्यान दिया है, इसमें आपको दो प्रकार के स्टोरेज वाले फोन मिलेंगे जैसे की 6GB + 128GB स्टोरेज वाला फोन आपको मिलेगा सिर्फ 13,999 रुपए में और 8GB + 128GB स्टोरेज 14,999 में आप ले सकते है।

Realme P3x 5G फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो इस फोन में सबसे पहले आता है डिस्प्ले जो की है 6.72 इंच की एलसीडी डिस्प्ले और FHD+ रेजॉल्यूशन 2400 × 1080 पिक्सल,120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में आपको ड्यूल सिम, 5जी, ड्यूल 4G VoLTE मिलेगा और ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, जीपीएस, GLONASS और यूएसबी टाइप सी पोर्ट शामिल हैं।फोन की लंबाई बात करे तो 165.7 मिमी, चौड़ाई 76.22 मिमी, मोटाई 7.94 मिमी और वजन 197 ग्राम है। फोन धूल और पानी से बचाव के लिए फ्लैगशिप ग्रेड IP68 + IP69 रेटिंग के साथ भी लैस है। Realme P3x एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 कस्टम स्किन पर चलता है।

Exit mobile version