
भारत के सबसे बड़े youtube ब्लॉगर की लिस्ट मैं सौरव जोशी का नाम है। भारत के उत्तराखंड में रहने वाले देश के सबसे बड़े ब्लॉगर सौरव जोशी (Sourav Joshi) आज की टाइम में बहुत बड़े यूट्यूबर्स सेलिब्रिटी है, इनको भारत का बच्चा-बच्चा जानता है ऐसे में लोगों के मन में सवाल आता है कि (Sourav Joshi Vlogs) सौरव जोशी व्लॉग्स के जरिए कितना पैसा कमाते है। आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि Sourav Joshi Net Worth क्या है, सौरव जोशी एक महीने में कितना कमाते हैं और सौरव जोशी नेट वर्थ क्या है? (Sourav Joshi Net Worth) चलिए जानते है।
सौरभ जोशी व्लॉग्स ( Sourav Joshi vlogs) यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले चैनल है, सौरव जोशी अब तक करोड़ों के मालिक बन चुके हैं। ऐसे में लोगों के मन में सवाल रहता है कि सौरभ जोशी कार कलेक्शन ( Sourav Joshi Car Collection ) क्या है? ओर कौन कौन सी गाड़ियां है, इन सब चीजों के बारे में आज हम जानेंगे।
Sourav Joshi कौन है ओर कहा से है?
Sourav Joshi भारत के उत्तराखंड से रहने वाले हैं। उनके पिता जी पुताई का काम करते थे और पूरे दिन में 300 से ₹400 रुपए कमाते थे और घर का खर्चा चलाते थे। सौरव जोशी 8 सितम्बर 2000 को हुआ था। बचपन में सौरव जोशी साइकिल से स्कूल जाते थे। ओर उन्होंने Punjab group of colleges से Fine arts में Bachelor’s degree हासिल की हैं। 25 साल की उम्र में YouTube के जरिए अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
यूट्यूब करियर की शुरुआत उन्होंने एक आर्ट चैनल बनाकर की थी और Sourav Joshi vlogs चैनल इन्होंने लॉकडाउन लगने के बाद बनाया था। और रोजाना अपने बारे में और अपने परिवार के साथ में वीडियो बनाया करते थे आज भी करते हैं। यूट्यूब पर उनके तीन करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर्स या फिर सब्सक्राइबर्स है।
लॉकडाउन के चलते उनके चैनल की ग्रोथ कितनी बढ़ गई कि लोग इनको जानने लगे, आज के समय में भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले Vlog चैनल बन चुका है। Youtube से आज करोड़ों के मालिक बन चुके हैं,और 24 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर है।
Sourav Joshi Net Worth
Sourav Joshi Net Worth सोशल मीडिया के अनुसार सौरभ जोशी की टोटल नेट वर्थ 20 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही हैं यूट्यूब चैनल, ब्रांड डील, ब्रांड इंडोर्समेंट, विज्ञापन राजस्व, पार्टनरशिप, मर्चेंटडाइज बिक्री आदि से इन्हें मोटी कमाई करते है। ओर आलीशान घर में रहते है। इंस्टाग्राम पर 6 million से भी ज़्यादा लोग जुड़े है। इंस्टाग्राम से ब्रांड डील, ब्रांड इंडोर्समेंट, कर के अच्छे खासे पैसे कमा लेते हैं।
Sourav Joshi Net Worth In One Month
सौरव जोशी की मंथली इनकम 2 करोड़ से भी ज्यादा की है। इनकी कमाई के स्रोत दो से तीन ही बताई जा रहे हैं। जो कि इनके आय का मुख्य स्रोत में Youtube Ads, Brand Collabration, Music Video आदि शामिल हैं, Instagram,Facebook से भी कमा रहे हैं।
Sourav Joshi Vlog YouTube Channel Income
सौरव जोशी के पास आज के समय में इतने पैसे हैं कि वह जो चाहे वह चीज खरीद सकते हैं और यूट्यूब चैनल की बात करें तो वह महीने के 7 से 8 करोड़ रुपए तक कमा लेते है। ये कमाई Sourav Joshi Net Worth का एक छोटा सा हिंसा है।
Sourav Joshi Car Collections

Sourav Joshi एक करोड़पति इंसान है तो जाहिर सी बात है इनको लग्जरी गाड़ियों का शौक भी होगा। इनके पास कई सारे लग्जरी गाड़ियां है जैसे की Toyota Fortuner Legender, Mahindra Thar, Maruti Baleno, Porsche 718 Boxter, Toyota Innova Crysta, Yellow Supercar, Mercedes और Lamborghini इनकी गाड़ियों की कलेक्शन में शामिल हैं।
Saurav Joshi लाइफ स्टाइल

Saurav Joshi लाइफ स्टाइल की बात कर तो Art’ करना, music सुनना पसंद है, और उनके पास एक आलीशान घर भी है, घर में सबसे ज्यादा पसंद Piyush को करते है। सौरव जोशी को घूमने का बहुत शौक है तो देश विदेश में घूमने जाते हैं। हाल ही में महाकुंभ की स्नान करके भी आए हैं।