Realme P3 Pro लॉन्च से पहले लीक हुई जानकारी और डेट,80w का फास्ट चार्जर, 6000 mAh बैटरी होगा।

Realme P3 Pro 18 फरवरी को लांच होने जा रहा है। इसकी पिक्चर डिटेल पहले ही आ चुकी है, जैसे 6000 mAh की पावरफुल बैटरी और 80w का फास्ट चार्जर, शानदार डिस्प्ले और साथ में 3 कलर वेरिएंट में आ रहा है। फोन में ओर क्या प्रोसेसर और जानकारियां शामिल है आइए जानते हैं।

Realme P3 Pro
Realme P3 Pro

Realme P3 Pro लॉन्च डेट

Realme P3 Pro स्मार्टफोन भारत 18 फरवरी को लांच होने जा रहा है। इसके स्मार्ट फीचर कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिए हैं, जिसमें बैटरी,कैमरा, चिपसेट, से जुड़ी जानकारियां शामिल है. यह फोन गेमिंग के लिए एक शानदार टेक्नोलॉजी के साथ आएगा और Galaxy Purple और Saturn Brown, Nabule Glow कलर वेरिएंट में आ रहा है।

Realme P3 Pro स्पेसिफिकेशन

Realme की कंपनी ने कंफर्म किया है की अपकमिंग में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1500 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करने वाली 6.68 इंच की 1.5K रेजॉल्यूशन को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले होगी। अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसके अंदर Qualcomm का Snapdragon 7s Gan 3 दिया जाएगा जो की Realme 14 सीरीज के Realme Note 14 Pro+ or Realme 14 Pro+ में मिलता हैं।

स्टोरेज वेरिएंट

Realme P3 Pro

अगर इस फोन के स्टोरेज की बात करें तो इसका स्टोरेज आपको अलग-अलग प्रकार से दिया जाएगा जैसे की 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB होगा और वहीं एक रिपोर्ट की मानें तो इसने RMX5032 मॉडल नंबर के साथ गीकबेंच पर सिंगल कोर में 1,195 और मल्टी-कोर में 3,309 स्कोर किया है। फोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है।

फोन में मिलेगी पावरफुल बैटरी

Realme P3 Pro की बैटरी के बारे में बात करें तो इसकी बैटरी पिछले फोन की तुलना में अपग्रेड है। और इस फोन में 6000 mAh की बैटरी है और साथ में 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेग। कंपनी का मानना है बैटरी की हेल्थ 4 साल की गारंटी और 0-100 प्रतिशत चार्ज सिर्फ 24 मिनट में हो जाएगी।

कैमरा के बारे में

Realme P3 Pro में अगर कैमरे की बात करें तो कंपनी ने शानदार कैमरे लगाए हैं जिसका फ्रंट कैमरा 50 MP का है, और पीछे का कैमरा 50 MP + 32 MP + 2MP Triple real camera with OIS हैं।

गेमिंग के लिए शानदार फीचर्स

Realme P3 Pro

कंपनी ने गेमिंग के लिए BGMI गेम प्ले इसमें AI Ultra-Steady Frames, Hyper Response Engine, Al Ultra Touch Control, और Al Motion Control दिया जा सकता है।

1 thought on “Realme P3 Pro लॉन्च से पहले लीक हुई जानकारी और डेट,80w का फास्ट चार्जर, 6000 mAh बैटरी होगा।”

Leave a Comment